PM मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही पीएम किसान निधि की फाइल पर किए हस्ताक्षर, अब जारी होगी 17 वीं किश्त

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही पीएम किसान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किये। जिसके बाद पीएम किसान निधि की सत्रहवीं किश्त अब जारी की जायेगी। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

वहीं फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।

Tags

17th installment will be releasedPM Kisan NidhiPM modiपीएम किसान निधि
विज्ञापन