नई दिल्ली: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि, मुहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और बेहतर इंतजाम किया जाए. मोहर्रम के जुलूसों को प्रदेश सरकार की तरफ से निर्धारित मार्गों द्वारा निकाला जाए.
साथ ही साथ जुलूस जिस रास्ते से होते हुए जाएगी, उस रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि अराजक तत्व कानून व्यवस्था न बिगड़ सकें.
पत्र में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि,आपके संज्ञान में कि हजरत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ इंसानियत और मानवता को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में शहादत दी थी. जिसमें एक छह साल का एक बच्चा भी शामिल था.
ऐसी अजीम हस्ती को याद करते हुए, पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारे भारत देश में भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व हर धर्म के लोग मुहर्रम मनाते हैं. आपको याद दिलाना है कि, इस साल 8 जुलाई 2024 से मोहर्रम शुरू होगा.
पत्र में कहा गया है कि, भारत में 7 से 8 करोड़ शिया मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ मुख्तलिफ मजहबों के लोग बड़ी संख्या में जुलूस और ताजिये निकालते हैं. अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि, आप इसकी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर इंतजाम किया जाए, उसके लिए प्रदेश सरकार को निर्देश जारी करने की कृपा करें. रास्तों में साफ-सफाई और तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह रास्तों में पानी का छिड़काव किया जाए.
साथ ही साथ पानी के टैंकों का इंतजाम भी किया जाए. इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, पूरे देश में मुहर्रम के दिन ऊचे-ऊचे ताजिए निकाले जाते है, जिसमें कई बार बिजली के तारों की वजह से कई लोगों को करंट भी लग जाती है. अत: बिजली विभाग को निर्देशित कर ताजियों के ले जाने वाले जगह पर उचित व्यवस्था की जाए.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…