नई दिल्लीः पीएम मोदी अक्सर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. गुरुवार को एक बार फिर पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कहा कि उनकी सरकार देश को आर्थिक मजबूती देने के लिए जो कदम उठा रही है, वह कदम उनके सियासी जीवन पर भारी पड़ सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे पता है और मैं इसे भली-भांति जानता हूं कि जिस रास्ते पर मैं चल पड़ा हूं, देश को जिस मंजिल पर पहुंचाने का मैंने लक्ष्य लिया है, उसकी कितनी बड़ी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन मैं अपने कदम पीछे नहीं खींचूंगा.’
गुजरात चुनाव का माहौल हो या फिर केंद्र सरकार को घेरने का कोई भी मौका, विपक्ष आए दिन मोदी सरकार पर इन मुद्दों को लेकर हमलावर रहता है. लिहाजा पीएम मोदी भी अब अपने संबोधन में इस बात का जिक्र करने लगे हैं कि उनकी सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों की वजह से उन्हें सियासी जीवन में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नोटबंदी को सफल बताया. पीएम ने कहा, देश में काले धन की एक समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी हो गई थी. नोटबंदी ने काले धन के आंकड़ों की गहन छानबीन में मदद की, जिसके बाद केंद्र सरकार ने शेल कंपनियों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
पीएम ने आगे कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 125 करोड़ देशवासियों ने उन्हें देश बदलने के लिए चुना था. पीएम ने कहा, 2014 में उन्हें सिस्टम में बदलाव लाकर देश बदलने के लिए वोट मिला था और अब वह 125 करोड़ देशवासियों के विश्वास के दम पर सुधारों की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं. देश के गरीबों, नौजवानों, महिलाओं और किसानों ने अपने सामर्थ्य और संसाधनों पर पहले कभी इतना भरोसा नहीं किया.’ पीएम ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रही है, जिसमें काला धन पैदा करना मुश्किल हो जाएगा. जिस दिन देश में लोग डिजिटल माध्यमों (कैशलेस ट्रांजैक्शन) से खरीद-फरोख्त करने लगेंगे, उस दिन से काला धन खात्मे के कगार पर पहुंच जाएगा.’
हैरत में डाल सकते हैं गुजरात चुनाव के नतीजे, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र का गणित!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…