Jammu Kashmir: पीएम मोदी बोले- जिसका इंतजार दशकों से था, यह वो नया जम्मू-कश्मीर है

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही एक हजार युवाओं को जॉब लेटर भी सौंपा. इसके बाद पीएम मोदी ने युवा उद्यमियों से मुलाकात की और उनकी कामयाबी के किस्से और समस्याओं को सुना.

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में क्या कहा?

बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने के एहसास को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है. यह वो नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका हम सभी लोगों को कई दशकों से इंतजार था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिसके लिए अपना प्राणों को बलिदान दिया, यह वो वो जम्मू-कश्मीर है. अब के जम्मू-कश्मीर के आंखों में भविष्य की चमक है. इसके साथ ही चुनौतियों को पार करने का हौसला भी है.

अब खुलकर सांस ले रहा है जम्मू-कश्मीर

पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज यह खुलकर सांस ले रहा है. यह सब धारा-370 के हटने के बाद हुआ है. कई दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 370 के नाम पर देश को और जम्मू-कश्मीर को गुमराह करने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब 370 नहीं है तो जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा को पूरा सम्मान मिल रहा है, उन्हें नए-नए अवसर मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: 10 दिनों में 12 राज्यों का दौरा और 29 कार्यक्रम, बीजेपी की सूची जारी होने के बाद मिशन मॉड में पीएम मोदी

Tags

inkhabarJammu and KashmirPM modiPM Modi in Jammu and Kashmirpm modi news
विज्ञापन