नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सच्चाई को सामने लाने बेहतरीन प्रयास है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट रीपोस्ट किया। इस पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा गया था कि यह फिल्म गोधरा कांड में जान गंवाने वाले 59 लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव केवल सीमित समय तक ही कायम रह सकता है। आख़िरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आएँगे ही.
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए दिल दहला देने वाले हादसे पर आधारित है। इस घटना में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए, जिनमें लगभग 1000 लोगों की जानें गईं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास करता है। फिल्म के निर्देशक धीरज सरना हैं और इसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली, लेकिन वीकेंड तक दर्शकों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है। बता दें गोधरा कांड के वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने घटना के तुरंत बाद 2 मार्च 2002 को एक जांच आयोग का गठन किया था, ताकि इस कांड के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके। वहीं प्रधानमंत्री की सराहना ने इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में PM मोदी से मिलकर खुश हुआ मराठी समुदाय, शास्त्रीय भाषा को मिला दर्जा
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…