नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में वेंकैया नायडू को आज यानी सोमवार को संसद में पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा यानी उच्च सदन में विदाई दी जाएगी। नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसी बीच पीएम मोदी विदाई पर उपराष्ट्रपति को लेकर भाषण दिया। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के लिए कहा कि आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया।
बता दें कि पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की विदाई पर भाषण देते हुए कहा कि आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया हैं। आगे पीएम मोदी ने आगे कहा कि उपराष्ट्रपति ने हमेशा ही युवाओं का मार्गदर्शन किया। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
वहीं, पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की विदाई के अवसर पर विदाई भाषण दिया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि हम सब यहां राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं।
नायडू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा कि कई बार आप ने कह कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं। वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा। हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…