Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू की विदाई पर कहा- आपने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया

पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू की विदाई पर कहा- आपने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया

  नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में वेंकैया नायडू को आज यानी सोमवार को संसद में पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा यानी उच्च सदन में विदाई दी जाएगी। नायडू बुधवार को पद छोड़ […]

Advertisement
पीएम मोदी
  • August 8, 2022 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में वेंकैया नायडू को आज यानी सोमवार को संसद में पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा यानी उच्च सदन में विदाई दी जाएगी। नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसी बीच पीएम मोदी विदाई पर उपराष्ट्रपति को लेकर भाषण दिया। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के लिए कहा कि आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया।

नायडू ने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया-पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की विदाई पर भाषण देते हुए कहा कि आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया हैं। आगे पीएम मोदी ने आगे कहा कि उपराष्ट्रपति ने हमेशा ही युवाओं का मार्गदर्शन किया। युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

सभापति की विदाई इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण: पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की विदाई के अवसर पर विदाई भाषण दिया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि हम सब यहां राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं।

देश को आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा: पीएम मोदी

नायडू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा कि कई बार आप ने कह कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं। वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा। हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत


Advertisement