नई दिल्ली। तुर्की में आज सुबह आए विनाशकारी भूकंप से अब तक करीब 300 से लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की में आए भूकंप पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि तुर्की में भूकंप के कारण हुई मौतों और संपत्ति के नुकसान को लेकर काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने आगे कहा है कि भारत इस संकट की घड़ी में तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है। इस त्रासदी से निपटने के लिए हम तुर्की की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि 7.8 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की और सीरिया में भारी नुकसान हुआ है।
We are all looking at the destructive earthquake that hit Turkey. There are reports of the deaths of several people as well as damage. Damages are suspected even in countries near Turkey. The sympathies of the 140 crore people of India are with all earthquake-affected people: PM pic.twitter.com/Y7zCeoViJI
— ANI (@ANI) February 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र तुर्की का गाजियांटेप शहर था। यह शहर सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। इसी वजह से सीरिया में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप के झटकों को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने भूकंप प्रभावित इलाकों में शुरू किए गए बचाव अभियान को लेकर ट्वीट किया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि देश में भूकंप से प्रभावित हुए अपने नागरिकों के प्रति मैं संवदेना प्रकट करता हूं। हमारे सभी बचाव दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्य एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद