PM Modi in Gujarat: गांधीनगर, प्रधानमंत्री मोदी इस समय गुजरात (PM Modi in Gujarat) दौरे पर है. शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो और अपनी मां से आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री आज गांधीनगर पहुंचे और रोड शो किया. इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने […]
गांधीनगर, प्रधानमंत्री मोदी इस समय गुजरात (PM Modi in Gujarat) दौरे पर है. शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो और अपनी मां से आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री आज गांधीनगर पहुंचे और रोड शो किया. इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अंदर जनता को सर्वोपरि मानकर काम करना होगा, समाज में द्रोह करने वालों के साथ सख्ती और बाकी समाज के साथ नरमी की नीति को मूल मंत्र मानते हुए हमे व्यवस्था विकसित करनी होगी।
दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में बेटियां बड़ी तादाद में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी है. सेना में भी हमारी बेटियों की भागीदारी बढ़ रही है. एनसीसी में भी देश की बेटियां आ रही है. इसी लिए सरकार ने ये फैसला किया है कि अब सैनिक स्कूलों में भी बेटियों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश का दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जो काम होना चाहिए था वो अभी नहीं हो सका है. उसमें हम सब पीछे रह गए है. आज देश में पुलिस से दूर रहने की अवधारणा बनी है. दूसरी तरफ सेना के लिए अवधारणा है कि उसमे कोई भी आ जाए तो कोई परेशानी नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 21वीं सदी में रक्षा क्षेत्र में बहुत चुनौतियां है. हमे उसके अनुकूल व्यवस्था का निर्माण करना होगा. उन व्यवस्थओं को संभालने वाले व्यक्तियों के व्यक्तित्व का भी विकास करना होगा. इसी वजह से इस विश्वविद्यालय का बनाया गया है।