PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं। सोमवार को मॉस्को पहुंचे जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गर्मीजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को अपना परम मित्र बताया। पुतिन ने प्रधानमंत्री से अपने हॉलिडे होम में मुलाकात की। पुतिन यहां पर पहले से ही मोदी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो पहुंचे रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें गले से लगाया लिया और हाथ मिलाया।

दोनों नेताओं में दिखी करीबी

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल भी हमारी बातचीत का इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी।

यात्रा पर पश्चिम देशों की नजर

बता दें कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने रूस के सरकारी टेलीविजन ‘वीजीटीआरके’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मॉस्को में दोनों नेता अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त अनौपचारिक वार्ता भी करेंगे। पेस्कोव ने इस दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि पश्चिमी देश ईर्ष्यालु हैं। वो इस यात्रा पर करीबी नजर रखे हुए हैं क्योंकि वो भी इसको महत्व देते हैं।