प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया वर्चुअली रोजगार मेला, सौंपे 75 हजार नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को रोजगार मेला लॉन्च किया है। पीएम ने रोजगार मेला लॉन्च कर देश के युवाओं को दिवाली का तौफा दिया है। इसके तहत 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए । इनकी बहाली 38 मंत्रालयों और विभागों में हुई। रोजगार मेले के तहत 10 लाख […]

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया वर्चुअली रोजगार मेला, सौंपे 75 हजार नियुक्ति पत्र

Ayushi Dhyani

  • October 22, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को रोजगार मेला लॉन्च किया है। पीएम ने रोजगार मेला लॉन्च कर देश के युवाओं को दिवाली का तौफा दिया है। इसके तहत 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए । इनकी बहाली 38 मंत्रालयों और विभागों में हुई। रोजगार मेले के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला लॉन्च किया। इस दौरान 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए।

इस रोजगार मेले में देश के अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री ने हिस्सा लिया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से, मनसुख मांडविया गुजरात से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से और पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग-अलग शहरों से जुड़ेंगे। जानकारी के लिए बता दें, इस साल जून में पीएम ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी।

कार्यक्रम में पीएम का भाषण

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा- गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। भारत में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

अर्थव्यस्था पर क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा – भारत आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर पर छलांग लगाई है। आज हमारा सबसे ज्यादा जोर युवाओं के कौशल विकास पर है। बता दें, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला

Advertisement