Inkhabar logo
Google News
झारखंड में दहाड़े PM मोदी, बोले JMM और कांग्रेस ने जनता को लूटा

झारखंड में दहाड़े PM मोदी, बोले JMM और कांग्रेस ने जनता को लूटा

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे। यहां उनका मेगा रोड शो और चुनावी रैलियां होनी हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी के पक्ष में तेज आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी-एनडीए सरकार। बीजेपी-एनडीए का यहां एक ही मंत्र है।

जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने लूटा

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, मैडम सोनिया ने सरकार चलाई और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया। उस समय केंद्र सरकार ने 10 साल में बड़ी मुश्किल से झारखंड को 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली, आपने अपने सेवक मोदी को सेवा का मौका दिया और पिछले 10 सालों में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि गरीबों को पक्के मकान मिलें, शहरों और गांवों में अच्छी सड़कें बनें, बिजली और पानी मिले, चिकित्सा सुविधाएं हों, शिक्षा की सुविधाएं हों, सिंचाई के लिए पानी हो, बुढ़ापे में दवाइयां हों, लेकिन जेएमएम सरकार के पिछले 5 सालों में ये सुविधाएं जो आपका हक थीं, उन्हें जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने लूट लिया।

बालू तस्करी पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आप मुट्ठी भर रेत के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता रेत की तस्करी करके करोड़ों कमा रहे हैं। उनसे पहाड़ के पहाड़ निकल रहे हैं। अब आपने भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने का फैसला किया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि सरकार बनने के बाद हम इन भ्रष्ट लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। जो पैसा आपके हक का है, वो आप पर खर्च होगा, आपके लिए खर्च होगा, आपके बच्चों के भविष्य के लिए खर्च होगा।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलगने को तैयार बांग्लादेश, सड़क पर उतरी आर्मी, अवामी लीग के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुसलमानों को योगी आदित्यनाथ ने ललकार दिया, क्या चुप बैठेगें अल्पसंख्यक या फिर मचेगा बवाल!

Tags

hindi newsinkhabarjharkhandJharkhand Assembly Election 2024jharkhand vidhan sabha electionpm modi jharkhand visitPM Modi road showranchi
विज्ञापन