लखनऊ: पीएम मोदी कल यानी 14 मई को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज यानी 13 मई को वो काशी पहुंच चुके हैं. वहीं पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग दिखाई दे रहे है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद है.
आपको बता दें कि वाराणसी के एक स्थानीय निवासी का कहना है कि ऐसा कोई नहीं है जो पीएम मोदी को टक्कर दे सके. वाराणसी बहुत बदल गया है. सब कुछ इतना व्यवस्थित हो गया है. बहुत सौंदर्यीकरण हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी. करीब 4-5 किलोमीटर तक सभी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों का यह जनसैलाब ऐतिहासिक है और यह तभी पूरा हो सकता है जब पीएम मोदी आएंगे.
पीएम मोदी के पहुंचने पर शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई विधायक, मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. आपको बता दें कि रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं. साथ ही पूरे मार्ग पर भगवा कलर के गुब्बारे भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय