Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फ्रांस और यूएई दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, हुए कई अहम समझौते

फ्रांस और यूएई दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, हुए कई अहम समझौते

नई दिल्ली। पीएम मोदी तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर थे. पीएम मोदी ने पहले 2 दिन फ्रांस में गुजारा और इसके बाद एक दिन यूएई में रहे. इन दोनों देशों में कई सारे अहम समझौतों पर बात बनी. दो देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी अब दिल्ली लौट चुके हैं. 2023 तक 100 अरब […]

Advertisement
फ्रांस और यूएई दौरे के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी, हुए कई अहम समझौते
  • July 15, 2023 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर थे. पीएम मोदी ने पहले 2 दिन फ्रांस में गुजारा और इसके बाद एक दिन यूएई में रहे. इन दोनों देशों में कई सारे अहम समझौतों पर बात बनी. दो देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी अब दिल्ली लौट चुके हैं.

2023 तक 100 अरब डॉलर का होगा तेल व्यापार समझौता

यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयूदी ने कहा कि 2030 तक नई दिल्ली के साथ तेल व्यापार समझौता 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. जेयूदी ने संयुक्त अरब अमीरात-भारत व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) को लेकर बताया कि, ये विकास और अवसर को एक नए युग आकार देने के लिए किया गया था. सीईपीए को 1 मई 2022 को लागू किया गया था. पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किया.

फ्रांस में राफेल को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी

भारतीय नौसेना को और आधुनिक बनाने के लिए भारत सरकार ने नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान राफेल को नौसेना बड़े में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि भारत फ्रांस से 26 राफेल विमान के साथ फ्रांस द्वारा डिजाइन की गई स्कॉर्पियन श्रेणी की 3 पनडुब्बियों के खरीद को भी मंजूर किया है. भारतीय अधिकारियों को नेवी राफेल का डेमो दिया गया, जिसमें राफेल ने यह साबित कर दिया कि वह भारत की जरुरत को समुद्र में भी पूरा करने मे सक्षम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. भारत के इस कदम से नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी.

Advertisement