पीएम मोदी को मिला भूटान का सबसे बड़ा सम्मान, यह पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के भूटान दौरे पर हैं. इस बीच उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से नवाजा गया है. भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह […]

Advertisement
पीएम मोदी को मिला भूटान का सबसे बड़ा सम्मान, यह पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष

Vaibhav Mishra

  • March 22, 2024 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिन के भूटान दौरे पर हैं. इस बीच उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से नवाजा गया है. भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं.

पीएम मोदी भूटानी लोगों के सच्चे मित्र

पीएम मोदी को सम्मान दिए जाने को लेकर भूटान की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत दक्षिण एशिया को मजबूत करने का काम किया है. यह हमारे लिए काफी सम्मान की बात है कि ऐसे कद का नेता भूटानी लोगों का सच्चा हितैशी और मित्र है. पीएम मोदी भूटान के विकसित राष्ट्र बनने के हमारे राष्ट्रीय दृष्टिकोण के दृढ़ समर्थक हैं.

सम्मान पाने के बाद PM ने क्या कहा?

बता दें कि पीएम मोदी को यह सम्मान भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके योगदान के लिए दिया गया है. सम्मान पाने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी खुशी व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है, भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं.

यह भी पढ़ें-

PM Modi Bhutan Visits: PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भूटान, भूटानी पीएम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Advertisement