नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के दौरे पर हैं। वो यहां जनजातीय सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज माना जा रहा है। बता दें कि इसके लिए पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली से रवाना हुए […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के दौरे पर हैं। वो यहां जनजातीय सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज माना जा रहा है। बता दें कि इसके लिए पीएम मोदी सुबह करीब 10:30 बजे दिल्ली से रवाना हुए थे। पीएम मोदी इंदौर पहुंच गए हैं तथा वो यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान भर झाबुआ की गोपालपुर हवाईपट्टी पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मध्यप्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने झाबुआ पधार रहे देश के प्रधानमंत्री मोदी का लोकमाता देवी अहिल्याबाईजी की पावन नगरी इंदौर में हार्दिक स्वागत, वंदन तथा अभिनंदन है।
मध्यप्रदेश को ₹7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने झाबुआ पधार रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी की पावन नगरी, इंदौर आगमन पर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है : CM@DrMohanYadav51 #TribalsWithModi pic.twitter.com/fGkXknRtNX
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024