Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो दिन के दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, रॉक मेमोरियल पर लगाएंगे ध्यान

दो दिन के दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, रॉक मेमोरियल पर लगाएंगे ध्यान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर लगातार 48 घंटे यानी 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. मालूम हो कि पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी […]

Advertisement
दो दिन के दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, रॉक मेमोरियल पर लगाएंगे ध्यान
  • May 30, 2024 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 मई की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर लगातार 48 घंटे यानी 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. मालूम हो कि पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे. उन्होंने वहां पर बनी रुद्र गुफा में लगातार 17 घंटे ध्यान लगाया था.

पीएम के ध्यान पर भड़का विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान लगाने वाली खबर जबसे सामने आई है, विपक्षी दल भड़क गए हैं. कांग्रेस इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम के इस कदम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. सिंघवी ने इसे लेकर बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात भी की है.

सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा?

वहीं, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी के इस ध्यान को टेलीविजन पर दिखाया गया तो वो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगी. सीएम ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान का लाइव टेलिकास्ट करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा. उन्होंने कहा कि किसी को ध्यान करने के लिए कैमरा ले जाने की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने ओडिशा CM की सेहत पर उठाया सवाल, पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन कर लेते…

Advertisement