Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kashi Tamil Sangamam: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, काशी तमिल संगमम् का करेंगे उद्घाटन

Kashi Tamil Sangamam: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, काशी तमिल संगमम् का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां पर आज वो काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangamam) का उद्धागटन करेंगे। काशी आने से पहले मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी उत्सुकता को जाहिर की। काशी तमिल संगमम् का आयोजन बीएचयू के एम्फी थिएटर ग्राउंड पर हो रहा […]

Advertisement
Kashi Tamil Sangamam: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, काशी तमिल संगमम्  का करेंगे उद्घाटन
  • November 19, 2022 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां पर आज वो काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangamam) का उद्धागटन करेंगे। काशी आने से पहले मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी उत्सुकता को जाहिर की। काशी तमिल संगमम् का आयोजन बीएचयू के एम्फी थिएटर ग्राउंड पर हो रहा है।

एक महीने तक चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

बता दें कि पौराणिक शहर वाराणसी में आज से अगले एक महीने तक काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangamam) का आयोजन होने वाला है। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से यहां पर सीधे तौर पर द्रविण संस्कृति की केंद्र बिंदु तमिलनाडु की संस्कृति, गीत-संगीत औऱ खान-पान का सीधे तौर पर साक्षात्कार होने जा रहा है। इस बड़े महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए योगी सरकार जुटी हुई है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाहिर की उत्सुकता

काशी आने से पहले मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी उत्सुकता को जाहिर की। उन्होंने लिखा कि, ‘ मै काशी में होने वाले काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangamam) कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्सुक हूं। यह बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक अवसर होने वाला है, जिसमे देश के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ‘

51 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम् (Kashi Tamil Sangamam) कार्यक्रम के लिए बीएचयू के एम्फी थिएटर मैदान में तमिलनाडु की विविधता को दिखाने के लिए 75 स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें हैंडीक्राफ्ट औऱ हैंडलूम से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता सेनामी पर आधारित भी एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम अगले 30 दिनों तक चलेगा, जिसमें 51 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Advertisement