नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज-गुरुवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर पीएम मोदी चुनाव कार्य में लगे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनका धन्यवाद प्रकट करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर में काफी वक्त से काम कर रहे लोगों से मिलेंगे, जिनमें क्लर्क, चपरासी और सहायक शामिल हैं.
बता दें कि पीएम मोदी के आने से पहले पार्टी मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस मीटिंग में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक हो सकती है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक यह बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजों और सरकार-संगठन के बीच समन्वय पर केंद्रित होगी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…