पापुआ न्यू गिनी के बाद सिडनी पहुंचे पीएम मोदी, कल भारतीयों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी का दौरा खत्म हो चुका है. इस दौरे के बाद पीएम आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. पीएम मोदी फ्लाइट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पहुंचे हैं, जहां पर वो 23 मई यानी कल भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने […]

Advertisement
पापुआ न्यू गिनी के बाद सिडनी पहुंचे पीएम मोदी, कल भारतीयों को करेंगे संबोधित

SAURABH CHATURVEDI

  • May 22, 2023 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी का दौरा खत्म हो चुका है. इस दौरे के बाद पीएम आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. पीएम मोदी फ्लाइट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पहुंचे हैं, जहां पर वो 23 मई यानी कल भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बयान किया जारी

PM मोदी के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी करते हुए पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर की। अपने बयान में अल्बानीज ने कहा कि, पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मार्च में भारतीय दौरे पर थे ऑस्ट्रेलिया के पीएम

इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले वहां के लोगों से मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। दोनों देश साथ मिलकर अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के दौरे के आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस से मुलाकात की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, उन्होंने हिपकिंस के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया और भारत- न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा की। पीएम ने कहा, दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसको लेकर हिपकिंस से विचार-विमर्श किया है।

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement