November 8, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, आधे घंटे तक रुके
लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, आधे घंटे तक रुके

लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे पीएम मोदी, आधे घंटे तक रुके

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 8, 2024, 8:38 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज-9 नवंबर को 97 साल के हो गए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

ट्वीट कर भी दी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ. यह वर्ष और भी विशेष है क्योंकि हमारे राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

पीएम ने लिखा, वह भारत के सबसे प्रशंसित राजनेताओं में से एक, उन्होंने भारत के विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है. उनकी बुद्धि और समृद्ध अंतर्दृष्टि के लिए उनका हमेशा सम्मान किया गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कई वर्षों तक उनका मार्गदर्शन मिला. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

जेपी नड्डा ने ये लिखा

वहीं, जेपी नड्डा ने लिखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता, देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ. आदरणीय श्री आडवाणी जी ने अपने समर्पण और कठिन परिश्रम से भाजपा को सींचकर देशभर में इसे विस्तार देने तथा असंख्य कार्यकर्ताओं को गढ़ने में महनीय भूमिका निभाई है.

नड्डा ने लिखा, संगठन के विस्तार एवं राष्ट्रसेवा के आपके महान विचार और कार्य करोड़ों कार्यकर्ताओं के पाथेय हैं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ.

यह भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन