Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi in Karnataka: चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे

PM Modi in Karnataka: चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने यादगिर जिले में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए। पीएम ने कहा कि ‘देश को आज़ादी मिले 75 साल पूरे हो चुके हैं, अब देश अपने अगले 25 वर्षो के संकल्पो […]

Advertisement
PM Modi in Karnataka: चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी, गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे
  • January 19, 2023 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने यादगिर जिले में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए। पीएम ने कहा कि ‘देश को आज़ादी मिले 75 साल पूरे हो चुके हैं, अब देश अपने अगले 25 वर्षो के संकल्पो को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है।

पीएम ने और क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने इस समय को सबसे अद्भुत काल बताते हुए कहा कि जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य देश के विकास के अभियान से जुड़ेगा, तभी खेत में काम करने वाले किसानों और उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों का जीवन बेहतर होगा। पीएम ने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों में अगर भारत ने दालों के लिए विदेशी निर्भरता को कम किया है तो उत्तर कर्नाटक के किसानों का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। इन 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने भी किसानों से MSP पर 80 गुना दाल खरीदी है।

छोटा किसान सबसे बड़ी प्राथमिकता

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब जल जीवन मिशन 3.5 साल पहले शुरू हुआ था, उस समय 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल का कनेक्शन था। लेकिन आज भारत में लगभग 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिल रहा है, हमारे देश में करोड़ो छोटे किसान भी दशकों तक हर सुख-सुविधा से वंचित रहे, उनका ध्यान तक सरकारी नीतियों में नहीं रखा गया। देश की कृषि नीति की आज यही छोटा किसान सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement