अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे PM Modi, जानें कैसा था दोनों देशों की यात्रा

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 6 दिन बाद कल रविवार देर रात राजधानी दिल्ली पहुंच गए है। प्रधानमंत्री मोदी के शानदार स्वागत के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य नेता पालम हवाईअड्डे पहुंचे थे। इस बीच जेपी नड्डा ने अंग वस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 6 दिवसीय विदेशी दौरे पर […]

Advertisement
अमेरिका और मिस्र दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे PM Modi, जानें कैसा था दोनों देशों की यात्रा

Noreen Ahmed

  • June 26, 2023 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 6 दिन बाद कल रविवार देर रात राजधानी दिल्ली पहुंच गए है। प्रधानमंत्री मोदी के शानदार स्वागत के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य नेता पालम हवाईअड्डे पहुंचे थे। इस बीच जेपी नड्डा ने अंग वस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी 6 दिवसीय विदेशी दौरे पर थे, जिसमें से 4 दिन वह अमेरिका में रहे और बाकी 2 दिन मिस्र की राजधानी काहिरा में रहे। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देशहित में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी के शानदार स्वागत के लिए जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्षवर्धन, सांसद हंसराज हंस, सांसद मनोज तिवारी, सांसद गौतम गंभीर, के साथ कई नेता मौजूद थे।

पीएम मोदी का 4 दिवसीय दौरा

दरअसल 20 जून को अमेरिका पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात की। इसी के साथ फिर 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने यूएस की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया का दौरा किया। इतना ही नहीं वर्जीनिया के बाद उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की।

जानें पीएम मोदी ने अमेरिका में कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर

पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे पर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। देश ने ‘आर्टेमिस समझौते’ में शामिल होने का निर्णय किया है।इसके अलावा नासा और इसरो साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक संयुक्त मिशन पर सहमत हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन की खरीद पर एक मेगा सौदे का ऐलान किया है।

काहिरा के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने साल 2023 जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति फतेह के निमंत्रण पर 24 जून को राजधानी काहिरा पहुंचे थे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अब्देल फतह से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रवासियों, बोहरा समुदाय के सदस्यों और योग गुरुओं से भी भेंट की। इसी के साथ फिर अगले दिन 25 जून को उन्होंने 7 अजूबों में शामिल गीजा के पिरामिड देखे। फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी किया, जहां पर बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला भी पीएम के साथ मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। काहिरा में राष्ट्रपति फतह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सबसे बड़े राजकीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से भी सम्मानित किया।

 

Advertisement