Advertisement

छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

जगदलपुर/रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. पीएम सुबह 11:20 बजे विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे सीधे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया. […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
  • October 3, 2023 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जगदलपुर/रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. पीएम सुबह 11:20 बजे विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वे सीधे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शिलान्यास किया.

दोहरी रेल परियोजना का लोकार्पण किया

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतागढ़ और ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन, जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच दोहरी रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया है. साथ ही जगदलपुर स्टेशन के पुर्नविकास की आधारशिला भी रखी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ताड़ोकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

सभी स्टेशनों का कायापलट होगा- पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण मानदंड हैं. छत्तीसगढ़ इस्पात निर्माण के लिए जाना जाता है. हम बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. नये स्टील प्लांट से 50,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण के बाद वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है. आने वाले वर्षों में राज्य के सभी स्टेशनों का विकास और कायापलट किया जाएगा.

Advertisement