नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी 14 अप्रैल को पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए पिपरिया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान यातायात व पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन व्यवस्था की गई है। भारी लोडिंग वाहन पर रोक रहेगी। कार्यक्रम के दौरान पिपरिया से गुजरने वाले भारी लोडिंग वाहनों को शहर से मटकुली रोड पर जाने या इस रोड से आने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बनखेड़ी सांडिया, नर्मदापुरम और तवा पुल से रोका जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल एवं पर्स के अतिरिक्त अन्य सामग्री जैसे पानी के पाउच, पानी की बोतल, बैग, माचिस, सिगरेट, लाइटर, पाउच आदि सामग्री के साथ प्रवेश नहीं हो सकेगा।
भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र रविवार यानी 14 अप्रैल को जारी करेगी। कहा जा रहा है कि संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चार जातियों का विशेष ख्याल रखा गया है। गरीब, युवा, किसान एवं आधी आबादी के प्रोत्साहन के लिए बहुत कुछ होगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसकी थीम 2047 तक विकसित भारत बनाने की ‘मोदी की गारंटी’ पर आधारित हो सकती है।
बारिश को देखते हुए तैयारी पूरी
जनसभा के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। पिछले दो दिन से अंचल में हो रही बारिश ने तैयारियों को प्रभावित किया है। सभा स्थल पर कीचड़ हो गई, जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढंक कर जमीन को समतल करने का काम शनिवार दोपहर तक चलता रहा लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद आमसभा के दौरान लोगों को नमी वाली जगह पर ही बैठना होगा।
ये भी पढ़ेः Salman Khan पर हमला! बाइक सवार हमलावरों ने चलाई गोली
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…