• होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Rally: पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, उत्तर प्रदेश में भी करेंगे गर्जना

PM Modi Rally: पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, उत्तर प्रदेश में भी करेंगे गर्जना

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में भाजपा के 370 सीटों का लक्ष्य पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और वो जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। पीएम मोदी रोज देश के कई राज्यों में रैलिया और जनसभाएं भी कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार यानी 9 अप्रैल को पीएम […]

PM Modi
inkhbar News
  • April 9, 2024 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में भाजपा के 370 सीटों का लक्ष्य पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और वो जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। पीएम मोदी रोज देश के कई राज्यों में रैलिया और जनसभाएं भी कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार यानी 9 अप्रैल को पीएम मोदी नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि बालाघाट से भाजपा ने भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा उनकी जनसभाएं उत्तर प्रदेश में भी है।

पीलीभीत भी पहुंचेंगे पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के चर्चित सीटों में से एक पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा ने इस बार वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। जिसके बाद वरुण गांधी के समर्थकों में नाराजगी देखने को मिली। पीएम मोदी की रैली में सीएम योगी भी मौजूद होंगे। पीएम मोदी की रैली सुबह 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। इसके बाद दोपहर 2:50 बजे हापुड़ में सिकेड़ा फार्म हाउस, एनएच 24 पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मंगलवार को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे। वहीं पार्टी के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह बिजनौर के प्रवास पर रहेंगे। वह बिजनौर के भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे से विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। राज्यसभा सदस्य बाबू राम निषाद भी मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। यहां पर वह दोपहर एक बजे सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ेः Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल, हाईकोर्ट में सुनवाई आज