नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशीयों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा के कद्दावर नेता सोमवार को चुनाव प्रचार में पूरा दम लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर दो बजे अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशीयों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा के कद्दावर नेता सोमवार को चुनाव प्रचार में पूरा दम लगाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर दो बजे अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी की रैली को देखते हुए अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। ज्यादा बड़े वाहनों को बाईपास से होकर जाना होगा।
इस जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे। हालांकि इससे पहले सीएम योगी आगरा के किरावली क्षेत्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीतापुर तथा ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी और उन्नाव, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र प्रभार देव सिंह हरदोई, तथा राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति कानपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देबी अमरोहा, प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ता मेरठ, पश्चिम के क्षेत्रिय अध्यक्ष सत्येनद्र सिसौदिया बागपत और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया मेरठ में अधिवक्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ेः Chhattisgarh Liquor Case में ED का बड़ा एक्शन, रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा गिरफ्तार
UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक