नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में होने वाली रैली की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। पीएम मोदी गुरुवार यानी आज ऋषिकेश में एक रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में पीएम मोदी की दूसरी रैली के लिए ऋषिकेश को उसकी रणनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुना गया है क्योंकि यह गढ़वाल क्षेत्र की सभी लोकसभा सीटों टिहरी, पौडी और हरिद्वार को प्रभावित करता है यानी पीएम मोदी एक तीर से तीन निशाने साधेंगे।
इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में यह दूसरी रैली है। इससे पहले दो अप्रैल को उन्होंने कुमाऊं मंडल के अंतर्गत रुद्रपुर में रैली को संबोधित किया था। अब पीएम मोदी गुरुवार यानी 11 अप्रैल को गढ़वाल मंडल की तीनों संसदीय सीटों हरिद्वार, गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के केंद्र में स्थित ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अपनी जनसभा के माध्यम से वह गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल संसदीय सीटों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को संदेश देंगे तो हरिद्वार सीट के जातीय समीकरण को भी साधेंगे। यही कारण भी है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए ऋषिकेश को चुना। बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की कुल 5 सीटें है। वहीं प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ेः Mahendragarh Accident : नशेड़ी ड्राइवर की लापरवाही ने 6 बच्चों की ली जान…EID की छुट्टी पर भी खुला था स्कूल
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…