नई दिल्लीः पीएम मोदी ने आज तमिलनाडु के वेल्लोर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सबको नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव आपका उत्साह, उमंग और नई ताकत भर देगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी डीएमके एक पारिवारिक कंपनी बन गई है। यह द्रमुक की पारिवारिक राजनीति के कारण है कि तमिलनाडु के युवाओं को समृद्ध होने का कोई अवसर नहीं मिल रहा है। स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके की राजनीति का मुख्य आधार है, बांटो, बांटो और बांटो। यह पार्टी देश की लोक भाषा के नाम पर लड़ती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ती है।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर ‘पहला कॉपीराइट’ डीएमके ने ‘अर्जित’ कर लिया है। डीएमके तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रही है। खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का घाटा पहुंचाया है। केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा ‘लूट का खेल’ चल रहा है।
पीएम मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को नहीं पता कि तमिलनाडु की धरती एक नया इतिहास रचने जा रही है। आपका विश्वास और प्यार मुझे और अधिक समर्पित और अधिक भक्तिपूर्ण बनने के लिए मजबूत करता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पूरा तमिलनाडु कह रहा है फिर एक बार, मोदी सरकार।
ये भी पढ़ेः
Delhi Excise Policy Case में अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे CM केजरीवाल, HC ने गिरफ्तारी को ठहराया था सही
Lok Sabha Election: कांग्रेस नेताओं की ‘बदजुबानी’ पर EC का एक्शन, खरगे को भेजा नोटिस