Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, बोले- टीएमसी अब थक चुकी है बंगाल की जनता…

PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, बोले- टीएमसी अब थक चुकी है बंगाल की जनता…

नई दिल्लीः आम चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर पीएम आज बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले पीएम ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल सरकार से कोई खुश नहीं है। बंगाल की अपनी यात्रा से […]

Advertisement
PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम मोदी, बोले- टीएमसी अब थक चुकी है बंगाल की जनता…
  • April 7, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः आम चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इसी के मद्देनजर पीएम आज बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले पीएम ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल सरकार से कोई खुश नहीं है।

बंगाल की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि आज दोपहर में एक रैली को संबोधित करने के लिए जलपाईगुड़ी के लोगों के बीच रहूंगा। पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थक चुके हैं। केवल भाजपा ही उनके सपनों को पूरा कर सकती है।

बंगाल में सात चरण में होंगे मतदान

पीएम मोदी भाजपा के मौजूदा सांसद और लोकसभा उम्मीदवार जयंत कुमार रॉय के पक्ष में प्रचार करेंगे। जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले पीएम मोदी ने कूच विहार जिले में एक रैली को संबोधित किया, जो लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद बंगाल में उनकी पहली रैली है।

भाजपा और टीएमसी में टक्कर

बता दें कि बंगाल में लोकसभा चुनाव में भाजपा, टीएमसी और लेफ्ट मैदान में है लेकिन इस लड़ाई में राज्य में सत्तारुढ़ दल टीएमसी और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में रहने की संभावना है। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान होंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में टीएमसी 42 में से 22 सीटें जीती थी और भाजपा ने 18 सीटें हासिल की थी। कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर संतोष करना पड़ा।

Advertisement