नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज दो जनसभाएं है। पीएम मोदी की आज गया और पूर्णिया में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित है। इससे पहले वो जमुई और नवादा में रैली कर चुके हैं। बता दें कि गया सीट से एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी प्रत्याशी है। गया […]
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में आज दो जनसभाएं है। पीएम मोदी की आज गया और पूर्णिया में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित है। इससे पहले वो जमुई और नवादा में रैली कर चुके हैं। बता दें कि गया सीट से एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी प्रत्याशी है।
गया में पीएम मोदी ने कहा कि यह प्यार आशीर्वाद मैं कभी भी भूल नहीं सकता हूं। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान पवित्र है। संविधान निर्माताओं ने समृद्ध भारत का सपना देखा था, लेकिन देश में दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अवसर गंवा दिया। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबों से बाहर निकाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजद ने कई वर्षों तक बिहार पर शासन किया है लेकिन उनमें अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं है। राजग ने बिहार में जंगल का सबसे बड़ा चेहरा है। राजद ने बिहार को केवल दो चीजें दी है, जंगल राज और भ्रष्टाचार। पीएम मोदी ने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन का कोई विजन नहीं है। ये लोग वोट मांगते है तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम पर मांगते हैं।