Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने लालू समेत विपक्ष पर बोला हमला, बताया क्यों चाहिए 400 सीट

नई दिल्ली। PM Modi Rally in Dhar: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चौथे चरण के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के एक नेता पशुओं का चारा खा गए हैं जिनको कोर्ट ने सजा दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बेशर्मी देखिए कि कोर्ट ने उनको गुनहगार बना दिया है, उसके बाद भी वो जमानत पर बाहर आए हुए हैं। उन्होंने अभी-अभी मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मोदी गरीब का बेटा है और मोदी ने हर गरीब की गारंटी ली है।

क्यों चाहिए 400 सीट?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को हार की हताशा है और यही वजह है कि वह अफवाह उड़ा रहे हैं कि BJP को 400 सीट मिल जाएगी तो मोदी संविधान बदल देगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी को 400 सीट इसलिए चाहिए, क्योंकि कांग्रेस आरक्षण पर डाका न डाल सके। हमने कांग्रेस से यह लिखित मांगा था कि वो धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे।

नामदार हटाकर कामदार बैठा दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान को लेकर झूठ बोलती है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने 400 सीटों का उपयोग धारा 370 को हटाने के लिए किया। यह तो बाबा साहेब के संविधान का असर है, जो देश के नामदार को हटाकर देश के कामदार को बैठाया है।

यह भी पढ़ें-

मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में उतरे लालू यादव, कहा- उन्हें पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए

Lok Sabha Election: लालू यादव ने क्यों रोहिणी आचार्य को सारण से टिकट दिया, बताई राज की बात

Tags

bjpcongresshindi newsIndiaindia newsIndia News In HindiinkhabarNews in HindiPM modiPM Modi Rally in DharPM Modi Rally in Dhar News
विज्ञापन