Advertisement

पीएम मोदी ने ओडिशा CM की सेहत पर उठाया सवाल, पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन कर लेते…

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेहत पर सवाल उठाए जाने पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पटनायक ने कहा है कि अगर वे (पीएम) मेरी तबीयत के बारे में इतना ज्यादा ही चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेना चाहिए था. सीएम नवीन ने कहा कि बीजेपी के […]

Advertisement
पीएम मोदी ने ओडिशा CM की सेहत पर उठाया सवाल, पटनायक बोले- इतना चिंतित थे तो फोन कर लेते…
  • May 29, 2024 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेहत पर सवाल उठाए जाने पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पटनायक ने कहा है कि अगर वे (पीएम) मेरी तबीयत के बारे में इतना ज्यादा ही चिंतित थे तो मुझे फोन लगाकर पूछ लेना चाहिए था. सीएम नवीन ने कहा कि बीजेपी के लोग पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य को लेकर लगातार अफवाहें फैला रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री जी आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और मैं पिछले एक महीने से ओडिशा में घूम-घूमकर प्रचार कर रहा हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के सीएम नवीन पटनायक के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी. पीएम ने कहा था कि मुख्यमंत्री पटनायक की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश तो नहीं? अगर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो हम नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के पीछे का कारण का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन करेंगे.

एक साल में इतनी कैसे बिगड़ी तबीयत?

पीएम मोदी ने बुधवार, 28 मई को ओडिशा के मयूरभंज जिले में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते एक साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी ज्यादा कैसे बिगड़ी गई? सालों से उनके करीब रहे लोग मुझसे जब मिलते हैं, तो वे उनकी (नवीन पटनायक) सेहत की चर्चा करते हैं. वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कोई काम नहीं कर पाते हैं. क्या नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है?

यह भी पढ़ें-

Odisha: नवीन बाबू 4 जून को मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे… भद्रक में गरजे गृह मंत्री शाह

Advertisement