Advertisement

देश में क्या चल रहा है…विदेश दौरे से लौटने पर PM मोदी ने नड्डा से किया सवाल

नई दिल्ली: रविवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे से स्वदेश लौटे. उन्होंने रात करीब 12:30 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के सभी सात सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम भी किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम […]

Advertisement
देश में क्या चल रहा है…विदेश दौरे से लौटने पर PM मोदी ने नड्डा से किया सवाल
  • June 26, 2023 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रविवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे से स्वदेश लौटे. उन्होंने रात करीब 12:30 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के सभी सात सांसदों के साथ प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम भी किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी ने यहां आते ही देश का हालचाल लिया और सभी से कहा कि रात को उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आने के लिए उन्होंने अपनी नींद में खलल क्यों डाला.

 

ख़ास रहा पीएम का विदेश दौरा

 

इस दौरान खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेपी नड्डा से केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में भी सवाल किए. गौरतलब है कि पीएम मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर थे जिसके बाद वह दो दिनों के लिए मिस्र के लिए रवाना हुए. 6 दिन बाद पीएम मोदी भारत लौट आए हैं जहां बीजेपी ने अमेरिका और मिस्र यात्रा को ऐतिहासिक बताया है. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ कई व्यापारिक डील भी की है. दूसरी ओर उन्होंने कई बड़े उद्द्योगपतियों से भी मुलाकात की है जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.

 

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में मेहमान बनकर गए थे जहां उनके सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर और स्टेट लंच का भी आयोजन किया गया था. अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, दिल्ली में पार्टी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, सांसद हर्ष वर्धन, हंसराज हंस, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, परवेश शर्मा ने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया है.

जेपी नड्डा ने दिया ये जवाब

इस दौरान भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी ने आते ही जेपी नड्डा से पूछा की यहां क्या चल रहा है. उनके इस सवाल पर नड्डा ने जवाब दिया कि पार्टी के नेता सरकार के 9 साल पर रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. नड्डा ने आगे कहा कि देश खुश है. आगे पीएम मोदी ने नड्डा से पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के बारे में पुछा जिससे पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें अवगत करवाया.

 

Advertisement