Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM MODI : पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से इजरायल-हमास जंग को लेकर फोन पर चर्चा की, शीघ्र शांति को बताया अहम

PM MODI : पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से इजरायल-हमास जंग को लेकर फोन पर चर्चा की, शीघ्र शांति को बताया अहम

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से चर्चा की. दोनों नेताओं ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध और उसके प्रभावों पर बात की. इस दौरान आतंकवाद, आतंकवादी घटनाओं, हिंसा आदि पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने की अहम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान […]

Advertisement
PM MODI : प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से इजरायल-हमास जंग को लेकर फोन पर चर्चा की, शीघ्र शांति को बताया अहम
  • November 6, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से चर्चा की. दोनों नेताओं ने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध और उसके प्रभावों पर बात की. इस दौरान आतंकवाद, आतंकवादी घटनाओं, हिंसा आदि पर भी चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने की अहम बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से फोन पर इजराइल-हमास युद्ध पर चर्चा की. उन्होंने पश्चिम एशिया की कठिन परिस्थितियों और युद्ध के कारण बने हालात पर बात की. पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि इस चर्चा में आतंकवाद, आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और नागरिकों की मौत पर चिंता व्यक्त की गई. दोनों नेताओं ने इजराइल-हमास युद्ध के कारण बढ़े तनाव को रोकने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया।

इजराइल हमास के बीच तनाव

हमास और इजराइल के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है. युद्ध हमास द्वारा शुरू किया गया था, जब उसने एक इजरायली संगीत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की हत्या कर दी और कई लोगों का अपहरण कर लिया। अब ये आतंकी ग्रुप ने अगवा किए गए लोगों और बच्चों के वीडियो जारी किए हैं. हाल ही में एक लड़की की क्लिप आई थी जिसमें आतंकी उसके टूटे हुए हाथ का इलाज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :Yogi Cabinet Expansion: दिवाली से पहले योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार! पिछड़ों को साधने की तैयारी

Advertisement