नोएडा में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एमिटी यूनीवर्सिटी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और बिना नाम लिए पूर्व अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
नोएडाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को क्रिसमस डे पर दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन का उद्घाटन करके के बाद नोएडा की एमिटी यूनीवर्सिटी में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश को एक स्थिर सरकार देने में यूपी की भूमिका रही है. यूपी में ने मुझे गोद लिया और बढ़ाया. बनारस ने मुझे सांसद बना मुझे नई जिम्मेदारियों में ढाला है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि योगी यूपी को बहुत अच्छे से आगे बढ़ा रहे हैं. योगी के कपड़ों से लोगों को रुढ़ीवादी होने का भ्रम था, योगी ने नोएडा आकर अंधविश्वास तोड़ा है.
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए कहा कि 24 दिसंबर, 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने मेट्रो में सफर किया था. उस ऐतिहासिक समय क आज 15 साल हो चुके हैं और इन 15 सालों में दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का विस्तार हुआ है. उन्होंने संबोधन के दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो कई जगह के लोगों ने मुझसे कहा कि वहां सीएम नहीं आते क्योंकि वह उस जगह को अशुभ मानते हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को तोड़ा और नोएडा आए.
उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि देश का हर गांव सड़क से जुड़े. 2019 तक देश की हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा. पीएम मोदी ने यूरिया के उत्पादन से लेकर रेलवे ट्रैक बिछाने तक को लेकर आई काम में तेजी का उदाहरण देते हुए इसे गुड गवर्नेंस बताया. उन्होंने सुशासन का बड़ा श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को देते हुए उन्हें भारत का भाग्य विधाता बताया. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने सत्ता में आने बाद 1200 कानून खत्म कर दिए क्योंकि हमने चुवान में वादा किया थी जबकि उन्होंने कानूनों का जाल बना गुड गवर्नेंस को रोक दिया था. पीएम मोदी ने इस मेट्रो की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि यह सोलर एनर्जी से चलेगी जिससे काफी ऊर्जा सेव होगी। यह हमारे लिए गर्व की बात होगी. पीएम मोदी ने क्रिसमस डे के मौके पर सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं.
https://youtu.be/MbPCHuCXLXc