PM MODI : इसरो के साथ पीएम मोदी की मीटिंग, "2040 तक चांद पर पहुंचेगा पहला भारतीय"

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो के गगनयान मिशन तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक , जिसमें अंतरिक्ष में भारत के प्रयासों के विषयों को लेकर चर्चा की गई, भारत 2035 तक अंतरिक्ष में अपना केन्द्र स्थापित करेगा और 2040 तक चंद्रमा पर मानव को पहुंचाएगा , इसरो इस समय मंगल और शुक्र ग्रहों के अध्ययन में लगा हुआ है, आज की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी काे अंतरिक्ष विभाग ने गगनयान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की.अंतरिक्ष विभाग ने नई प्रौद्योगिकी में हुए विकास की रिपोर्ट रखी.

पीएमओ ने बताया की गगनयान मिशन को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान अंतरिक्ष विभाग ने मिशन से सम्बंधित अवलोकन प्रस्तुत कर विभिन्न प्रौद्योगिकियां जैसे मानव- रेटेड लॉन्च वाहन और सिस्टम योग्यता शामिल हैं। ह्यूमन रेटेड व्हीकल (HLVM3) के तीन अनक्रूड मिशनों के साथ लगभग 20 प्रमुख परीक्षणों के साथ योजना बनाई गई है।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिए की भारत को अब नए और महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर काम करना चाहिए। जिसमे भारत 2035 तक अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी। अपना केन्द्र स्थापित करेगा और 2040 तक चंद्रमा पर मानव को पहुंचाएगा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्रीं मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों से अंतरग्रहीय मिशनों की दिशा में काम करने का आह्वान किया , जिसमें एक वीनस ऑर्बिटर मिशन और एक मंगल लैंडर शामिल होगा।

Tags

" pmo india"Gaganyaangaganyangaganyan missionIndian Space Research Organisationinkhabarisroisro space missionisro space mission 2023live modi speech todaymodi livemodi live newsmodi live todaynarendra modinarendra modi livePM modipm modi today speechpm narendra modipm speech todayS. Somanathsreedhara panicker somanath
विज्ञापन