Inkhabar logo
Google News
PM Modi: अयोध्या से आने के बाद देशवासियों को पीएम मोदी की सौगात, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान

PM Modi: अयोध्या से आने के बाद देशवासियों को पीएम मोदी की सौगात, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद एक बड़ी सोलर योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उनका संकल्प है कि देशवासियों के घरों की छत पर उनका सोलर सिस्टम हो। पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार एक करोड़ घरों में इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर लगेगा।

पीएम मोदी ने दी जानकारी

पीएम मोदी ने सोमवार यानी 22 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट से बताया कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और मजबूत हुआ की भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

योजना के तहत एक करोड़ लोगों को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत करेंगे। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक कहा है और लोगों से अगले 1000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ेः

Tags

inkhabarPM modipm modi announced suryodaya yojnaRam MandirRamlalasuryoday yojna
विज्ञापन