नई दिल्लीः पीएम मोदी ने बंगाल के नदिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णानगर राजघराने की राजमाता अमृता राय से बातचीत की। राजमाता के खिलाफ टीएसी ने महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ईडी ने गरीबों से लूटी गई करीब 3000 करोड़ की संपत्ति जब्त की है जिसे उन्हें गरीबों […]
नई दिल्लीः पीएम मोदी ने बंगाल के नदिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णानगर राजघराने की राजमाता अमृता राय से बातचीत की। राजमाता के खिलाफ टीएसी ने महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ईडी ने गरीबों से लूटी गई करीब 3000 करोड़ की संपत्ति जब्त की है जिसे उन्हें गरीबों को वापस लौटाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
राजमाता के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में ईडी ने गरीबों से लूटी गई लगभग 3000 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है। उन्हें गरीबों को वापस लौटाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके लिए कानूनी परामर्श लिए जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि वह उन कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे है। जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि बंगाल में शिक्षकों की नौकरी के लिए रिश्वत के तौर पर लिए गए पैसे उन गरीबों तक वापस पहुंच जाए।
प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही इसे वापस लौटाने के लिए जो भी नियम या कानून बनाना होगा, वह सब किया जाएगा। पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी से यह बात सभी लोगों को बताने को भी कहा। पीएम ने राजमाता अमृता राय से लगभग आठ मिनट की बातचीत में उनके चुनाव प्रचार की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। वहीं पीएम ने भरोसा जताया कि बंगाल में इस बार परिवर्तन के लिए मतदान होगा।