नई दिल्लीः पीएम मोदी ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को सलाह दी है कि वे अभी अयोध्या रामलला का दर्शन करने ना जाएं। सरकारी सूत्रों के अनुसार आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट के साथियों से अयोध्या जाने से परहेज करने की सलाह दी है। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद रामभक्तों का अयोध्या जाने को लेकर तांता लगा हुआ है। जिसके चलते भीड़ को संभाल पाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस लेकर आज कैबिनेट की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में इसका प्रस्ताव रखा था। कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने लोगों को लेकर अपना फिडबैक पीएम मोदी को पीएम को दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को कहा कि भीड़ होने के कारण अभी अयोध्या न जाए। वहीं सूत्रों के मुताबिक सभी मंत्री मार्च के महीने में राममंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे।
आज हुई कैबिनेट की बैठक में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के निर्णय पर भी कैबिनेट ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल देश ने एक बड़ा फैसला लिया और ये फैसला है जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का। आज की युवा पीढ़ी के लिए कर्पूरी ठाकुर को जानना, उनके जीवन से सीखना बहुत जरूरी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिला है।
ये भी पढ़ेः
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…