PM Modi: आंध्र प्रदेश और केरल जाएंगे पीएम मोदी, कई सरकारी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको ध्यान में देखते हुए पीएम मोदी इस बार दक्षिण भारत पर अधिक फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जनवरी को केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे, यहां पीएम मोदी कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी 16 जनवरी […]

Advertisement
PM Modi: आंध्र प्रदेश और केरल जाएंगे पीएम मोदी, कई सरकारी योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

Deonandan Mandal

  • January 14, 2024 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको ध्यान में देखते हुए पीएम मोदी इस बार दक्षिण भारत पर अधिक फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 जनवरी को केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे, यहां पीएम मोदी कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी 16 जनवरी को 2 बजकर 30 मिनट पर आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी पहुंचेंगे, यहां पीएम मोदी नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स इनडायरेक्ट टेक्स्स एंड नारकोटिक्स का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देर रात केरल के कोच्चि पहुंचेंगे और यहां स्टेट हाऊस मरीन ड्राइव में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 17 जनवरी बुधवार को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर गुरुवयूर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

17 जनवरी को केरल के कोच्चि में पीएम मोदी

17 जनवरी को पीएम मोदी सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कोच्चि में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे मरीन ड्राइव मैदान में शक्तिकेंद्र प्रभारियों के सम्मेलन में पीएम मोदी भाग लेंगे. इस साल में पीएम मोदी का दक्षिण भारत का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले साल की शुरुआत केरल, तमिलानाडु और लक्षद्वीप के दौरे से की थी।

प्रधानमंत्री का साउथ इंडिया पर खास फोकस

लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा इस बार दक्षिण भारत पर खासतौर से ध्यान दे रही है. दरअसल विपक्ष की मौजूदगी उत्तर की तुलना में दक्षिण भारत में अधिक है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी साउथ इंडिया के दौरे पर हैं. इससे पहले पीएम ने 13 जनवरी को ही केंद्रीय मंत्री मुरुगल के यहां पोंगल त्योहार मनाया था, जबकि केरल के लोगों के बीच 25 दिसंबर को क्रिसमस भी मनाया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement