नई दिल्लीः भाजपा 370 और एनडीए 400 पार के सपने को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा अलाकमान कोई कोताही नहीं बरत रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के दिग्गज पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित तमाम नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। सारे समीकरण को देखते हुए उम्मीदवारों पर फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी 30 मार्च को मेरठ पहुंचेगे। यहां पर पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही मंच पर जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस क्षेत्र में जयंत चौधरी की पकड़ मजबूत है।
पीएम मोदी 30 मार्च को मेरठ में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच पर आरएलडी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि जयंत हाल ही में एनडीए में शामिल हुए हैं और भाजपा ने उनको दो सीटें दे दी है। वहीं पीएम मोदी पश्चिमी यूपी के क्रांतिधरा से चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। इसको लेकर भाजपा के नेता पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं पीएम मोदी अपनी रैली से पश्चिमी यूपी में सियासी तापमान बढ़ाएंगे।
बता दें कि एक समय भाजपा के धुर विरोधी रहे जयंत चौधरी ने आखिरकार एनडीए में शामिल होने का फैसला क्यों लिया। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है मोदी सरकार द्वारा खेला गया मास्टरस्ट्रोक। जानकारी दे दें कि मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला किया था। जिसके बाद जयंत चौधरी से सवाल किया गया था कि क्या वो एनडीए में शामिल होंगे। इस पर उन्होंने कहा था कि अब किस मुंह से मना करूं। जिसके बाद उन्होंने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…