PM Modi: पीएम मोदी आज सहारनपुर में गरजेंगे, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 6 अप्रैल को प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। वह सुबह सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। वहीं शाम को गाजियाबाद में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री की मेरठ में जनसभा हो […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी आज सहारनपुर में गरजेंगे, गाजियाबाद में करेंगे रोड शो

Sachin Kumar

  • April 6, 2024 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 6 अप्रैल को प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। वह सुबह सहारनपुर में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। वहीं शाम को गाजियाबाद में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री की मेरठ में जनसभा हो चुकी है। वहीं पुलिस ने फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी लगा दी है।

सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर की धरती से हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी की रैली राधा स्वामी सत्संग मैदान में होगी। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। रैली इसलिए भी खास है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी लंबे समय बाद प्रधानमंत्री के साथ मंच पर दिखाई देंगे। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी रैली में हिस्सा लेंगे।

31 मार्च को पीएम मोदी ने किया था आगाज

पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की यह दूसरी चुनावी रैली है। बता दें कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर का दौरा कर चुके हैं। रैली स्थल पर मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। इसे लेकर विपक्षियों में भी बेचैनी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है। मां शाकंभरी देवी और मां बाला सुंदरी की धरती से पूरे देश में संदेश जाएगा।

ये भी पढ़ेः

Advertisement