Inkhabar logo
Google News
PM Modi: मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, मंच पर मौजूद रहेंगे जयंत

PM Modi: मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी, मंच पर मौजूद रहेंगे जयंत

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 करीब है। जिसे देखते हुए पीएम मोदी रविवार यानी 31 मार्च को मेरठ से चुनावी शंखनाद करेंगे। वहीं पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी, हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे। ये रैली इसलिए भी खास है क्योंकि 15 साल बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ दूसरी बार मंच साझा करेंगे।

तीसरी बार मेरठ से चुनाव अभियान की शुरुआत

पीएम मोदी की रैली शाम को तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ये तीसरा मौका होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। बता दें कि 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल यहीं से फूंका था। मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा सीट को भी पीएम मोदी साधेंगे। साथ ही यहीं से मोदी देश भर का सियासी पारा भी गरमाएंगे।

रैली को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता

रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद के कार्यकर्ता तीन दिन से मेरठ में डटे हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार यानी 30 मार्च को ही मेरठ पहुंच गए। वहीं, रैली में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।

Tags

CM Yogijayant choudhryLoksabha Electionmeerutnayab singh sainiPM modiPM modi rally
विज्ञापन