नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 अक्टूबर की सुबह10 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (GMIS) 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक रूपरेखा ‘अमृत काल विजन 2047’ पेश करेंगे। एमएमआरडीए मैदान में किया जा रहा है […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 अक्टूबर की सुबह10 बजकर 30 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (GMIS) 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक रूपरेखा ‘अमृत काल विजन 2047’ पेश करेंगे।
आपको बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के “एमएमआरडीए मैदान” में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय मैरीटाइम ब्लू इकॉनमी के लिए पीएम मोदी आज लॉन्ग टर्म ब्लूप्रिंट ‘अमृत काल विजन 2047’ का अनावरण करेंगे. यह ब्लूप्रिंट टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने, बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का उल्लेख करता है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस रूपरेखा में सतत चलन को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने और बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का खाका आज पेश किया जाएगा. बयान में कहा कि इस भविष्योन्मुखी योजना के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुद्री अर्थव्यवस्था से जुड़ी 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन