नई दिल्लीः किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी दो दिवसीय यूपी और गुजरात के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी यानी गुरुवार को गुजरात जाएंगे। जहां पर वो अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमर्मों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी गोल्डेन जुबली कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम गुजरत दुग्ध समिति द्वारा आयोजित किया गया है। जहां पर राज्यभर के किसान जुटेंगे। उसके बाद पीएम मोदी मेहसाना और नवसारी जाएंगे। जहां पर शहरी विकास, आधारभूत संरचना और कपड़ा से संबंधित परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 22 फरवरी को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी काकरापार में बने भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम की दो यूनिट की शुरूआत करेंगे। सूरत जिले की मांडवी तहसील में अया काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन पर 700-700 मेगावाट के दो स्वदेश निर्मित पावर प्लांट देश को समर्पित करेंगे। बता दें कि यूनिट 3 और 4 के साथ, काकरापारा परमाणु ऊर्जा स्टेशन की क्षमता 1800 मेगावाट होगी। प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर सिस्टम की दो यूनिट भारत की आत्मनिर्भरता का चिन्ह हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 22-23 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। दरअसल अब किसी भी वक्त लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। बतौर प्रधानमंत्री और वाराणसी सांसद के रुप में यह उनका अंतिम दौरा माना जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि मार्च 2024 के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। इसे देखते हुए पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…