Inkhabar logo
Google News
PM Modi: पीएम मोदी 25 जनवरी को रहेंगे यूपी दौरे पर, देंगे करोड़ों रुपए की सौगात

PM Modi: पीएम मोदी 25 जनवरी को रहेंगे यूपी दौरे पर, देंगे करोड़ों रुपए की सौगात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 25 जनवरी को बुलंदशहर दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बुधवार यानी 24 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शूटिंग रेंज ग्राउंड स्थित पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल पर की जा रही तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों, संगठन कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आदेश दिया कि जनसभा में प्रतिभाग करने वाली जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था करने के उन्होंने निर्देश दिए और बैठक में उपस्थित मण्डल के अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराया जाए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के एक सेक्शन का लोकार्पण, अलीगढ़ से कन्नौज के बीच फोरलेन हाइवे सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था को ठीक प्रकार से कर्मचारी और अधिकारियों को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और मंडलीय तथा जनपदीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेः

Tags

CM Yogiinkhabarlauch of yojnameerutPM modipm modi wii go bulandsahar
विज्ञापन