Advertisement

PM Modi: आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे PM मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचेंगे। यहां 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, […]

Advertisement
PM Modi: आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
  • March 4, 2024 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे PM मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचेंगे। यहां 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। PM मोदी दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के कलपक्कम में भाविनी जाएंगे।

कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

आदिलाबाद में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। PMO ने कहा कि इन परियोजनाओं का फोकस ऊर्जा क्षेत्र पर होगा। पीएम मोदी पेद्दापल्ली में एनटीपीसी के 800 मेगावाट के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्लांट (यूनिट 2) परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उन्नत प्रौद्योगिकी पर आधारित यह परियोजना तेलंगाना को 85 प्रतिशत बिजली प्रदान करेगी। भारत के सभी एनटीपीसी बिजली स्टेशनों में इसकी बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 42 प्रतिशत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना का शिलान्यास भी किया था.

बता दें प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन मंगलवार को तेलंगाना के संगार्डी जिले में 6,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उसी दिन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए ओडिशा के जाजपुर जाएंगे।

Greater Noida News: ब्लू सफायर मॉल में हादसा, छत की ग्रिल टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत

Advertisement