PM Modi: पीएम मोदी आज रहेंगे तेलंगाना दौरे पर, करेंगे रोड शो और जनसभा को संबोधित

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को तेलंगान पहुेचेंगे। इस दौरान वह हैदराबाद में रोड शो करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी इनदिनों देशभर में जनसभा, शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी शुक्रवार को तेलंगाना के दौरे पर पहुंचेंगे. वही कल (16 मार्च) को पीएम मोदी तेलंगाना में कई स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच शुक्रवार दोपहर बाद केरल से तेलंगाना पहुंचेंगे।

पीएम मोदी करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद के मल्काजगिरी में 1.2 किमी लंबा रोड शो करेंगे. ये रोड शो मिर्जालगुडा में खत्म होगा। जानकारी के अनुतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम 4:50 बजे एक विशेष विमान से केरल से बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद बेगमपेट एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से मल्काजगिरी जाएंगे. इसके बाद शाम 5:15 से 6:15 बजे तक मल्काजगिरी में रोड शो करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी मिर्जालगुडा से मल्काजगिरी क्रॉस तक करीब 1.2 किमी का रोड शो करेंगे।

नगर कुरनूल में करेंगे जनसभा

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी रोड शो के बाद शाम 6:40 बजे राजभवन पहुंचेंगे। जहां वह रात्रि प्रवास करेंगे। उसके बाद कल यानी शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे पीएम मोदी राजभवन से बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बेगमपेट हवाईअड्डे से सुबह 11 बजे वह विशेष हेलीकॉप्टर से नगर कुरनूल जाएंगे। जहां वह 12 बजे पौने एक बजे के बीच एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी लगातार दूसरी बार जाएंगे तेलंगाना

उसके बाद पीएम मोदी करीब एक बजे नगर कुरनूल से हेलीकॉप्टर के जरिए कर्नाटक के गुलबर्गा जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे के चलते राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि मार्च के महीने में पीएम मोदी दूसरी बार तेलंगाना पहुंचेंगे. इससे पहले वह चार मार्च को राज्य के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था। 5 मार्च को पीएम मोदी ने हैदराबाद से लगभग 60 किमी दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उसके बाद एक रैली को भी संबोधित किया था।

Tags

Amit ShahinkhabarLoksabha Electionnagar kurnulPM moditelengana
विज्ञापन