Inkhabar logo
Google News
PM Modi: तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन

PM Modi: तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन

गांधीनगर: पीएम मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ), वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-2024 (वीजीजीएस) का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ ने बयान में कहा कि 2003 में गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में वीजीजीएस की परिकल्पना की गई थी. आज सतत विकास के लिए व्यापक सहयोग, वीजीजीएस समावेशी वृद्ध‍ि, ज्ञान और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रूप में विकसित हुआ है. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. भवि‍ष्य का प्रवेश द्वार ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है।

इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं 34 देश

इस सम्मेलन में 34 देश और 16 भागीदार संगठन भाग ले रहे हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का प्रयोग करेगा. शिखर सम्मेलन उद्योग 4.0, सतत विनिर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन, प्रौद्योगिकी, नवाचार, इलेक्ट्रिक परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता की तरफ बदलाव जैसे विश्वस्तरीय प्रासंगिक विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अध्‍यक्षता करेगा. कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद वीजीजीएस में प्रदर्शित करेंगी. इसके मुख्य आकर्षण वाले कुछ क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई), ई-परिवहन, स्टार्टअप, हरित ऊर्जा, समुद्री अर्थव्यवस्था और स्मार्ट बुनियादी ढांचा हैं।

9 जनवरी को पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 9 जनवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी वैश्‍वि‍क नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. दोपहर लगभग 3 बजे वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 10 जनवरी को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम 5 बजकर 15 मिनट पर वे वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी नेतृत्व मंच में व्यापार जगत के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Gateway to the FutureGujarat latest hindi newsPM modivibrant gujarat global summitVibrant Gujarat Global Trade Show newsगुजरातगुजरात न्यूजगुजरात लेटेस्ट हिंदी न्यूजपीएम मोदी का गुजरात दौरावाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट न्यूज
विज्ञापन